गुरुग्राम से भाई के घर भैयादूज मनाने आ रही एक महिला के पर्स से ऑटो में किसी ने 5500 रुपये और सोने की चेन किसी ने चोरी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ज्योति शर्मा गुरुग्राम के गांव शिकोहपुर में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि दो नवंबर को वह दोपहर में बच्चों के साथ आदर्श नगर में रहे भाई के घर भाईदूज का त्योहार मनाने आ रही थी। इस दौरान वह मोहना रोड स्थित राजा नाहर सिंह गेट से ऑटो में बैठकर मलेरना रोड पर उतरी थी। भाई के घर पहुंचने पर आभास हुआ कि किसी ने उसके पर्स में रखे नकदी और सोने की चेन चोरी कर ली। आदर्श नगर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।