दिवाली पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरेंगे वाहन
बाईपास पर चल रहा निर्माण कार्य हुआ लगभग पूरा ।
शहर के लोगों को जल्द ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहन दौडाने की सौगात मिलने वाली है। बाईपास पर निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। वाहनों को इसपर उतारने से पहले केवल लोड टेस्टिंग का काम बचा है। सड़क चौड़ीकरण और चौक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस माह के अंत तक एक्सप्रेसवे को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को फायदा होगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद फरीदाबाद के लोग भी बल्लभगढ़ के कैल गांव से मंडकौला होते हुए एक्सप्रेसवे पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि, अभी कैल से मंडकौला तक आधिकारिक तौर पर एक्सप्रेसवे की लिंक रोड शुरू नहीं हुई है, लेकिन यहां वाहन चलने लगे हैं। इस हिस्से की लंबाई 25 किलोमीटर है। एनएचएआई अधिकारी इस हिस्से पर 20 फरवरी से आवागमन शुरू करने का दावा कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही बड़े-छोटे वाहन यहां से गुजरने लगे हैं। विधानसभा चुनाव के कारण प्रत्याशियों की जगह- जगह रैली और चुनाव प्रचार अभियान के कारण भारी जाम लग रहा है।
इस जाम से बचने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर एक्सप्रेसवे से आवागमन कर रहे है। फिलहाल अशोका एनक्लेव से आगे दिल्ली की तरफ एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह साइन बोर्ड और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है। इस कारण यहां एक्सप्रेसवे को बैरिकेडिंग करके बंद किया गया है।