महिला का कहना है कि एक सप्ताह के दौरान आरोपियों ने लगभग 2 लाख 46 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। लेकिन रिफंड नहीं मिला। पुलिस को ये शिकायत ग्रीनफील्ड कॉलोनी की रहने वाली महिला ने दी है। महिला का कहना है कि वॉट्सएप पर इन्हें एक मैसेज आया था। जिसमें निवेश पर मुनाफे का दावा किया गया था। महिला ने मैसेज का रिप्लाई किया तो आरोपियों से संपर्क हुआ। जिसके बाद एक सप्ताह के दौरान महिला से 2 लाख 45 हजार 859 रुपये निवेश करा लिए गए। लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही निवेश किए गए रुपये ही आरोपियों ने वापस किए। जिसके चलते परेशान होकर शिकायत पुलिस को दी गई। साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने मामले में ठगी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है