साइबर ठगों ने केवाईसी कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-आठ में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले अपने आपको एक निजी बैंक का प्रबंधक बताया। साथ ही बैंक खाता का केवाईसी ऑनलाइन कराने को कहा। आरोपी ने उनके बैंक खाता संबंधित जानकारी मांगी। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार का जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके मोबाइल फोन को हैक कर बैंक खाता से करीब एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।