सेक्टर-सात स्थित एक बुजुर्ग के घर में काम रही सहायिका करीब ढाई लाख रुपये और सोने के जेवरात चुराकर फरार हो गई। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-आठ थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर-सात डी निवासी वासुदेव ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपने घर की साफ-सफाई के लिए एक साल पहले पटेल नगर निवासी शीला नामक महिला को सहायिका के तौर पर रखा था। आरोप है कि छह अक्तूबर को उसने घर में रखे शूटकेस से करीब ढाई लाख रुपये और जेवरात आदि लेकर फरार हो गई। उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर पीड़ित मंगलवार शाम सेक्टर-आठ थाना को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी महिला की तलाश कर रही है।