Delhi_Faridabad_Skyway

फरीदाबाद, ( News Addaa ) : बेटी को बी-टेक में दाखिला दिलाने के लिए एक महिला साइबर ठगों के जाल में फंस गई। आरोपियों ने महिला से करीब तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। उन्होंने पीड़िता को दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा दिया था। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह परिवार के साथ स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में रहती है। उन्होंने अपनी बेटी को बी-टेक में दाखिला दिलाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। आठ जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पीड़िता से कहा वह मैनेजमेंट कोटा के तहत छात्रों को कॉलेज में दाखिला दिलाता है। वह उनकी बेटी को भी मैनेजमेंट कोटा के तहत तीन लाख रुपये जमा कराने पर दिल्ली के किसी भी कॉलेज में दाखिला दिला सकता है। पीड़िता कॉल करने वाले व्यक्ति के झांसे में आ गई और उसके व्हाट्सऐप पर अपनी बेटी के दाखिला संबंधित सारे कागजात भेज दिया। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद 27 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर एक और अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने के वाले ने अपना नाम भरत यादव बताया। उसने बीटेक में दाखिला कराने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में पहले 45 हजार रुपये मांगे। फिर 29 जुलाई को एक लाख रुपये और देने को कहा। इसके बाद 31 जुलाई को एक लाख 45 हजार रुपये और देने को कहा। इसपर पीड़िता ने दाखिला होने पर बाकी पैसों को देने की बात कही। इसपर आरोपी दाखिला से पहले पैसे देने का दबाव बनाया और बैंक खाते में एक लाख 45 हजार रुपये जमा करा लिया।


कॉलेज जाने पर हुआ मामले का खुलासा

करीब तीन लाख रुपये लेने के बाद आरोपी सात सितंबर को दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज पहुंचकर कागजात जमा कराने को कहा। वह सात सितंबर को कॉलेज जाने के लिए तैयार हो रही थी इसी दौरान आरोपी ने कॉल कर कॉलेज जाने से मना कर दिया। उसने कहा वह दो-तीन में उन्हें कॉल करेगा। 12 सितंबर तक आरोपी भरत यादव का कॉल नहीं आया। शक होने पर उन्होंने आरोपी को फोन किया तो उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ था। महिला दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज पहुंची तो पता लगा वहां भरत यादव नामक कोई व्यक्ति काम नहीं करता है। उनकी बेटी का कॉलेज में कोई दाखिला नहीं हुआ था। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *