Phone-scams-1000x667

बरेली ब्रांच से शिकायतकर्ता के खाते से रुपये फरीदाबाद की सराय ख्वाजा ब्रांच के खाते में ट्रांसफर करने के बहाने आरोपी ने खाते की डिटेल ली। फिर खाते से 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-34 एरिया के रहने वाले गिरधारी लाल ने दी है। ये यूपी बरेली के एसबीआई बैंक मैनेजर को कॉल करने का प्रयास कर रहे थे। इसके लिए ऑनलाइन सर्च किया था। बरेली ब्रांच में इनका बचत खाता है और वहां के खाते में मौजूद राशि को ये फरीदाबाद सराय ख्वाजा ब्रांच के बचत खाते में ट्रांसफर कराना चाह रहे थे। आरोप है कि दूसरी ओर से कॉल का जवाब नहीं आया। बाद में एक नंबर से इन्हें कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को बरेली एसबीआई ब्रांच मैनेजर बताया। उन्होंने पूछा क्या मदद कर सकते हैं तो शिकायतकर्ता ने बैलेंस ट्रांसफर को लेकर बात की। फिर पूछा गया कि क्या आप ईमेल पर ये जानकारी चाहते हैं तो शिकायतकर्ता ने हामी भरी। फिर आरोपियों ने बैंक खाता नंबर की डिटेल ली जिसमें वो रुपये ट्रांसफर कराना चाहते हैं। सराय ख्वाजा वाले खाते की डिटेल उन्हें दे दी गई। लगभग आधे घंटे बाद सराय ख्वाजा एसबीआई की ओर से शिकायतकर्ता को कॉल आई और पूछा गया कि आप अपने खाते से कुछ ट्रांजेक्शन कर रहे हो तो शिकायतकर्ता ने मना कर दिया। तब बताया गया कि 4 लाख रुपये आपके खाते से कट चुके हैं। पीड़ित ने फिर अपना खाता ब्लॉक कराया। साइबर हेल्पलाइन पर भी मामले में शिकायत दी गई। आरोप है कि 50-50 हजार रुपये की 8 ट्रांजेक्शन में ये ठगी की गई। प्राथमिक जांच के बाद साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *