फरीदाबाद। यादराम कॉलोनी स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने की जेवरात व पांच हजार रुपये चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर मुजेसर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित जगत देव मूलरूप से यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 30 अक्तूबर को वह दीवाली के चलते परिवार समेत गांव गए थे। मंगलवर को वहां से लौटने पर देखा कि किसी ने उसके घर का ताला तोड़कर अंदर से पांच हजार रुपये और सोने के कई जेवरात चुरा लिए। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।