फरीदाबाद। शिव कॉलोनी स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार को दो साझेदार में पैसों की लेनदेन लेकर मारपीट शुरू हो गई है। आरोप है कि एक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की जमक पिटाई कर दी। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने शिव कॉलोनी में सतेन्द्र नामक व्यक्ति के साथ मिलकर एक फैक्टरी खोल रखी है। मंगलवार को पैसों की लेनदेन को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। इस दौरान कंपनी के अन्य कर्मचारी व सतेन्द्र उसके साथ मारपीट की और ईट-पत्थर मारकर घायल कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।